बहराइच, फरवरी 17 -- बहराइच,संवाददाता।नानपारा क्षेत्र में बाइक चोरी व नेमप्लेट फ्रॉड मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी ने दोषी का आठ साल की सजा सुनाई है। विभिन्न धाराओं के आधार पर 12 हजार रुपये अर्थदंड से भी दंड़ित किया गया है। नौ साल बाद ऐसे मामले में कोर्ट की सजा ने अपराधियों पर पुलिस के कसते शिकंजे का भी संदेश दिया है। नानपारा कोतवाली में दिए गए तहरीर के मुताबिक वादी अरुण कुमार गिरी 22.11.2016 को शाम करीब 08.00 बजे स्टेशन बाजार किसी काम से गया था। जहां उसकी बाइक चोरी हो गई थी। 23 फरवरी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी विवेचना तत्कालीन विवेचक राम सजीवन निषाद द्वारा की गयी । साक्ष्य संकलन, गवाहों की गवाही व विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त 2017 को माननीय न्यायालय विरचित किया गया । पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में ...