नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को आवंटित बोलेरो वाहन के चालक ने एक टैक्सी चालक और उसके साथियों पर मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए तल्लीताल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में मारपीट का एक वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। राजकीय चालक राजेंद्र सिंह के अनुसार, मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड हल्द्वानी से निरीक्षण कर लौटते समय दोगांव डोलमार के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने गलत ओवरटेक किया। इससे आगे चल रही टैक्सी ने अचानक ब्रेक लगा दिया और सरकारी वाहन भी इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बाल-बाल बचा। किसी भी वाहन को नुकसान नहीं हुआ। आरोप है कि घटना के करीब 2 किलोमीटर आगे बढ़ने पर ट...