अंबेडकर नगर, अप्रैल 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीजेएम के आदेश साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में ठगी का 44 हजार रुपए वापस हुआ। मामला बेवाना थाना क्षेत्र का है। सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता शशिकांत त्रिपाठी ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नेनुआ निवासी धर्मेन्द्र पुत्र जगराम यादव अपने रिश्तेदार के खाते में 44 हजार रुपए भेज रहे थे किन्तु रिश्तेदार के खाते में पैसा भेजते समय गलती से किसी दूसरे खाते में चला गया। सम्बन्धित खाता धारक से बात करने के बाद भी वह पैसा वापस करने से मना कर दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेनिफिशयरी के खाते को फ्रीज कराया है। सीजेएम के आदेश पर पीड़ित द्वारा भेजा गया पैसा वापस मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...