वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली दो दिनी दौरे पर 16 जनवरी को बनारस आ रहे हैं। दोनों श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट पर सायंकालीन दैनिक गंगा आरती में भी भाग लेंगे। ताज होटल में रात्रि विश्राम के बाद 17 को चंदौली में जिला न्यायालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के पांच और हाईकोर्ट के 18 अन्य न्यायाधीश की भी मौजूदगी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...