लखनऊ, अक्टूबर 13 -- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) से अभद्रता की कोशिश के विरोध में सोमवार को कई सामाजिक संगठनों ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल तक पैदल मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां लिये प्रदर्शनकारियों ने इस तरह का निंदनीय कृत्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। पैदल मार्च में वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए। डॉ. आंबेडकर जी की प्रतिमा पर संयोजक रामचन्द्र पटेल ने कहा मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के साथ एक अधिवक्ता ने अभद्रता की कोशिश की। यह संविधान और न्यायपालिका पर हमला है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश पर किए गए हमले के मामले में निष्पक्ष जांच, दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए...