सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को सीजेआई पर जूता फेंकने के प्रयास के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संजय जैन ने इस घटना को संवैधानिक पद का अपमान बताया। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसमें भाजपा एवं उसकी मातृ संस्था आरएसएस समाज में घृणा और विभाजन फैलाने का दोषी हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर न्यायाधीश का अपमान करने वाली सामग्री दलित‑पिछड़ों की भावनाओं को ठेस पहुँचाती है। पार्टी ने सरकार पर चुप्पी का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि न्यायपालिका की गरिमा सुरक्षित रखी जाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि संविधान, न्यायपालिका और समाज के सम्मान का मामला है।...