बोकारो, अक्टूबर 12 -- सर्वोच्च न्यायालय के प्रांगण में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई पर एक अधिवक्ता की ओर से जूता फेंकने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग ने गहरी नाराज़गी जताते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त बोकारो की अनुपस्थिति में डीडीसी को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान ने कहा यह केवल सीजेआई पर हमला नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज, संविधान की आत्मा और न्यायपालिका की गरिमा पर चोट है। उन्होंने कहा यह शर्मनाक कृत्य जातिगत घृणा से प्रेरित है। यह सवाल उठाता है कि जब देश का दलित मुख्य न्यायाधीश सुरक्षित नहीं, तो आम दलित नागरिक की सुरक्षा कैसी होगी। कांग्रेस की ओर से आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्द...