मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा है कि सीजेआई बीआर गवई पर पर सुप्रीम कोर्ट के भीतर हमला करने का प्रयास भारतीय न्याय व्यवस्था को धमकाने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में जिस तरह कट्टरपंथी ताकत को संरक्षण दिया जा रहा है। ये भारत के संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं। सीजेआई बीआर गवई दलित वर्ग से आते हैं। 2014 के बाद देश के दलित अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन पर अत्याचार करने वालों को कानूनी संरक्षण द्वारा बचाया जा रहा। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर हमला की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि कांग्रेस विश्वास दिलाती है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की संविधान की रक्षा क...