मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी की बैठक कामरेड शब्बू खां की अध्यक्षता में हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की गई। मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में पंजीकृत जूता फेंकने वाले वकील, जिसे गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला सचिव कामरेड थान सिंह ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला और निंदनीय कृत्य है कि मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के ऊपर सुप्रीम कोर्ट के ही एक अधिवक्ता द्वारा खुली अदालत में जूता फेंका गया। सनातन धर्म के समर्थन में सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान'' जैसे नारे भी लगाए गए। इस कृत्य से स्पस्ट होता है कि भाजपा नेताओं के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों द्वारा जातिवादी, मनुवादी और सांप्रदायिक विचारों को ब...