प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। इविवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता केके राय ने भारत के मुख्य न्यायाधीश पर एक अधिवक्ता की ओर से जूता फेंके जाने वाली घटना की कठोर निंदा की है। उन्होंने अधिवक्ता पर रासुका लगाने की मांग की है। अधिवक्ता राय ने कहा कि विश्वसनीयता के गंभीर संकट से जूझ रही न्यायपालिका पर सनातन रक्षा की आड़ में हमला उस परंपरा की कड़ी है, जिसमें गांधी की हत्या की गई थी। न्यायपालिका पर जनता का सबसे ज्यादा विश्वास है। इस घटना के बाद न्यायपालिका को विवादित करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...