धनबाद, अक्टूबर 10 -- जोड़ापोखर। आदमी पार्टी धनबाद जिला ने झरिया विधानसभा अंतर्गत जामाडोबा चौक पर शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना पर विरोध जताया। कहा कि यह मुख्य न्यायाधीश पर नहीं बल्कि भारत के संविधान, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों और भारत की आत्मा पर हमला है। मांग किया कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो, आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सभी ट्विटर हैंडल और व्यक्तियों को तुरंत बैन कर व गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह मिनू , जिला प्रभारी राजेश कुमार, युवा नेता शदरे आलम, संगठ...