वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने शुक्रवार को पत्नी सविता वशिष्ठ के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तऋषि आरती का दर्शन किया। आरती के पश्चात उन्होंने गर्भगृह में षोड्षोपचार पूजन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने क्रूज से गंगा आरती भी देखी। सीजेआई बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल पहुंचे थे। यहां अल्पविश्राम के बाद नमो घाट गए। यहां क्रूज पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तिगण विक्रमनाथ, पंकज मिथल, मनोज मिश्रा एवं राजेश बिंदल के अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली सहित करीब 20 अन्य जज के साथ सवार हुए। क्रूज शाम 6.30 बजे दशाश्वमेध घाट के सामने पहुंचा। घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित मां गंगा की दैनिक आरती देखी। आरती के पश्चात क्रूज नमो घाट लौटा और सीजेआई सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर ...