गोंडा, जुलाई 12 -- गोण्डा। शहर के रानी बाजार के गल्ला व्यवसायी विनय अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल ने नलसार यूनिवर्सिटी हैदराबाद से ला की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ हासिल की है । शनिवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस भूषण रामकृष्णा गवई चीफ जस्टिस आफ इंडिया और तेलगांना के मुख्यमंत्री ए रवनाथ रेड्डी ने यश अग्रवाल को गोल्ड मेडल से नवाजा। यश की इस सफलता से परिजनों के साथ ही मोहल्ले वालों ने भी खुशी जताई है। बताया जाता है कि यश अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई शहर के फातिमा कॉलेज से शुरू की, जहां से इंटरमीडिएट पास करके उन्होंने क्लैट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। फिर क्लैट की परीक्षा देकर देकर इंडिया रैंकिंग में 109 वीं स्थान हासिल किया । उसके बाद नलसार यूनिवर्सिटी आफ ला कालेज हैदराबाद से ला की पढ़ाई पूरी की। शनिवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी...