नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा नेता मेनका गांधी ने बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई द्वारा आवारा कुत्तों के पुनर्वास से संबंधित मौजूदा मुद्दे की जांच करने के फैसले का स्वागत किया और उनसे सभी पक्षों को सुनने और कानून के अनुसार निर्णय लेने का आग्रह किया। उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कुत्तों के पुनर्वास के मौजूदा मुद्दे की जांच करेंगे। यह बयान एक वकील द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की विभिन्न पीठों ने परस्पर विरोधी निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...