नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी. आर. गवई की मां कमलताई गवई ने बुधवार को कहा कि वह पांच अक्तूबर को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने एक खुले पत्र में कहा कि इस खबर से उपजे विवाद और उन पर लगे आरोपों व बदनामी के कारण उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल न होने का फैसला किया। कमलताई (84) ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें 5 अक्तूबर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने पत्र में लिखा कि जैसे ही कार्यक्रम की खबर प्रकाशित हुई, कई लोगों ने न केवल मुझ पर बल्कि दिवंगत दादासाहेब गवई (उनके पति, बिहार के पूर्व राज्यपाल आर.एस. गवई) पर भी आरोप लगाना और आलोचना करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वह बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...