फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। सर्वोच्च न्यायालय के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के नियुक्त होने पर सेक्टर-12 स्थित लॉयर चैम्बर में वकीलों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाए और बधाई दी। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने किया। एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा के लिए यह बेहद गौरव का क्षण है क्योंकि प्रदेश से पहली बार कोई सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बना है। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत फरीदाबाद न्यायालय के इन्स्पेक्टिंग जज भी रहे हैं। उनके कार्यकाल में न्यायिक प्रक्रिया व न्यायालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुए थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि देशभर की अदालतों में लंबित पांच करोड़ से अधिक मामलों के ज...