नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट में देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत की अदालत में बुधवार को उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब एक महिला वकील ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शीर्ष अदालत के निर्देश के बावजूद महिला अधिवक्ता एक गैर-सूचीबद्ध मामले को लगातार उठाकर अदालती कार्यवाही में बाधा डालने लगी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सीजेआई की अदालत से बाहर निकाल दिया। दरअसल, मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां तथा एन.के. सिंह की पीठ के समक्ष महिला अधिवक्ता एक ऐसे मामले का मौखिक उल्लेख करना शुरू कर दिया, जो सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं था। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि जब वह मुंबई में थीं, तब उनकी करीबी दोस्त की दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में हत्या कर दी गई। उन्होंने दावा किया कि जिस पुल...