प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए एक हजार से अधिक पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, गैर जनपदों से भी फोर्स बुलाई गई है। इसमें चार एएसपी, दस सीओ व सात कंपनी पीएसी शामिल है। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने फोर्स को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट से लेकर हैलीपैड स्थल व सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व शुक्रवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा शहर के संगम, बड़े हनुमान मंदिर, चुंगी, बालसन चौराहा, रोडवेज बस डिपो, रेलवे जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। खुफि...