प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 मई को प्रस्तावित आगमन को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बुधवार को प्रयागराज आएंगे। मुख्य सचिव बुधवार दोपहर आएंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद हाईकोर्ट में अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव के आगमन को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को तैयारियों को परखा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता चेंबर्स और मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन 31 मई को होगा। इसका लोकार्पण देश के मुख्य न्यायाधीश करेंगे। उनके साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। साथ ही सर्वोच्च न्यायायल के कई वरिष्ठ न्यायाधीश भी इसमें शामिल होंगे। राज्यमंत्री विधि...