मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर जनपदीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। रविवार को उद्घाटन मैच में सीजी स्पोर्ट्स की टीम ने कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज की टीम को 229 रनों से पराजित कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेंट मेरीज स्कूल की प्रधानाचार्या मनोरमा दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर बालिकाएं हर दिन नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। मैच में सीजी स्पोर्ट्स की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीजी स्पोर्ट्स ने निर्धारित 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा क...