जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह और गुरुचरण सिंह बिल्ला पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच अब साकची पुलिस करेगी। यह कार्रवाई व्हाट्सएप ग्रुप संगत सर्वोपरि के प्रतिनिधिमंडल की मांग के बाद एसएसपी के निर्देश पर शुरू की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने 21 जुलाई को अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, पूर्व प्रधान तारा सिंह एवं अन्य के माध्यम से एसएसपी और उपायुक्त को आवेदन दिया था। इसमें पीड़िता की कॉल डिटेल रिपोर्ट की जांच की मांग की गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरदार भगवान सिंह और गुरबचन सिंह बिल्ला ने न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोपियों के मोबाइल नंबर से पीड़िता के फोन पर लगातार कॉल और व्हाट्सएप चैट होती थी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने उसे और उसके बेटे को साजिश के तहत जेल भेजवाया था। वहीं, संगत सर्...