जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। संवाददाता सीजीपीसी ने चमकौर साहिब जाकर 24 अक्तूबर को पावर स्लैप चैंपियनशिप अबु दुबई का खिताब जीतने वाले सरदार जुझार सिंह को सम्मानित किया। मौके पर जमशेदपुर के सिखों की ओर से सेंट्रल कमेटी ने जुझार सिंह एवं उनके परिवार को सरोपा शॉल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही 11000 रुपये भी भेंट किए। प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि जुझार सिंह पहले एथलीट हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल पावर स्लैप अबु दुबई 2025 जीतकर भारत एवं पंजाब का नाम रोशन किया है। उन्होंने सारे परिवार को बधाई भी दी। मौके पर प्रधान भगवान सिंह के अलावा महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, उपाध्यक्ष अवतार सिंह सोखी, सलाहकार कुलदीप सिंह खुशीपुर, सुरजीत कौर, ख्वाबड़ा हरप्रीत सिंह, खाबड़ा पाल सिंह, खाबरा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...