जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध हेड श्री हरविंदर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साल शहादत दिवस को समर्पित जमशेदपुर में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम टिनप्लेट गुरुद्वारा में 8वा धार्मिक समागम संपन्न हुआ रात्रि 7 से 10 तक टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा के सहयोग से भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिसमें पटना साहब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविदर सिंह बीबी नवजोत कौर जालंधर भाई रामप्रीत सिंह जत्था द्वारा शब्द गायन किया तथा कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जम्मू वाले (शिरोमणि कमेटी) प्रचारक द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला हिमाचल प्रदेश के बडू साहब से आए हुए विद्यार्थि...