जमशेदपुर, जून 8 -- साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के उम्मीदवार और कार्यकारी प्रधान सरदार निशान सिंह ने चुनाव को लेकर सीजीपीसी पर भ्रांति फैलाने और दिग्भ्रमित करने तथा संगत और जिला प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगाया है। शनिवार को एक बयान जारी कर निशान सिंह ने सीजीपीसी पर आरोप लगाया कि अपने कुछ सलाहकारों की सरपरस्ती में भगवान सिंह अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, जो अफ़सोसजनक है। उन्हें समाचारों से पता चला कि सीजीपीसी ने एक खबर प्रकाशित करवाई कि उपायुक्त ने उन्हें (सीजीपीसी) को चुनाव कराने की अनुमति दी है। यह सरासर गलत ख़बर है, क्योंकि उपायुक्त ने यह कभी नहीं कहा कि सीजीपीसी की देखरेख में चुनाव होगा। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने (निशान सिंह) जब उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से दूरभाष पर बात की और अपना पक्ष मजबूती से रखकर साकची गुरुद्वारा कमे...