रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर के संगम सभागार में मंगलवार को केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों और अनुपालनों पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इसका आयोजन सीसीएल के पर्यावरण विभाग की ओर से किया जा रहा है, जिसमें झारखंड में कार्यरत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सीसीएल के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा, मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, तकनीकी संचालन निदेशक चंद्र शेखर तिवारी, योजना एवं परियोजना निदेशक शंकर नागाचारी व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्री...