गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रविन्द्र वर्मा 39 वर्षों की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। कमला नेहरूनगर स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनके सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक सहकर्मी उपस्थित रहे। लखनऊ निवासी रविंद्र वर्मा का पारिवारिक मूल अयोध्या से जुड़ा है। वर्तमान में वे सेवानिवृत्ति के समय केंद्रीय जीएसटी, ग़ाज़ियाबाद में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक समर्पित एवं कर्मठ अधिकारी के रूप में की थी और अपनी सेवा अवधि में उन्होंने विभाग की रेंज, प्रिवेंटिव, एंटी-एवेज़न, कस्टम्स, अपील, ऑडिट, विवाचन, खुफिया और मुख्यालय जैसी विभिन्न शाखाओं में कार्य करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन...