गाज़ियाबाद, मई 18 -- -जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई साइकिल मैराथन गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में सीजीएसटी ने रविवार को साइकिल मैराथन का आयोजन किया। करीब पांच किलोमीटर हुई साइकिल मैराथन का शुभारंभ सीजीएसटी गाजियाबाद के आयुक्त संजय लवानिया ने किया। इस मैराथन में काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। कमला नेहरूनगर स्थित सीजीओ काम्प्लेक्स से सुबह छह बजे साइकिल मैराथन शुरू हुई, जहां से साइकिल पर सवार लोग केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरूनगर होते हुए संजय नगर पहुंचे। वहां से पोस्टल अकादमी होते हुए फिर सीजीओ काम्प्लेक्स पहुंचे, जहां मैराथन खत्म की गई। आयुक्त संजय लवानियां ने कहा कि जीएसटी अगर आर्थिक एकीकरण की बुनियाद है, तो फ़िट इंडिया के संकल्प से प्रेरित ये साइकिल रैली एक स्वस्थ भारत की बुनियाद है। सामान्य दिनचर्...