एटा, अगस्त 27 -- बुधवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सीजीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) ने कई जनपदों के जीएसटी अधिकारियों के साथ जलेसर में आधा दर्जन से अधिक गिलट कारोबारियों के गोदामों पर पहुंच छापेमारी की। इसमें कई करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा सामने आया है। पहले भी जलेसर में राज्य कर विभाग की जांच में कई करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है। बुधवार को दर्जनभर से अधिक गाड़ियों में सवार सीजीएसटी आयुक्त, उपायुक्त रैंक अधिकारियों के साथ डीजीजीआई ने मंडी जवाहरगंज, महावीरगंज, अकबरपुर हवेली, सराय खानम आदि इलाकों में गिलट आभूषण कारोबारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की। साथ ही आधा दर्जन व्यापारियों को अपने साथ बैठाकर देरशाम तक माल की खरीद फरोख्त संबंधी कागजों की जांच पड़ताल की। जीएसटी अधिकारियों की इस कार्रवाई से से कस्बा के पीतल कारो...