मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता कारोबारी से दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई गाजियाबाद टीम की कार्रवाई से मेरठ के सीजीएसटी कार्यालय में खलबली मची है। आरोपों में घिरे अधीक्षक और निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के प्रयास में सीबीआई टीम जुटी है। मंगलपांडेनगर में सीजीएसटी के दो कार्यालय हैं। यहां मुख्य प्रधान आयुक्त का कार्यालय है और दूसरे कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर बैठते हैं। सीबीआई टीम शिकायत पर दूसरे कार्यालय के स्थान पर मुख्य कार्यालय परिसर पहुंच गई थी। वहां से सीबीआई टीम के पहुंचने की खबर के बाद आरोपी दोनों अफसर भाग निकले थे, लेकिन सीबीआई टीम ने एक अफसर के निजी चालक को एक लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। सीजीएसटी के अफसरों की नाक के नीचे रिश्वत प्रकरण ने दिल्ली तक ...