रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीजीएल रिजल्ट के प्रकाशन का मार्ग प्रशस्त होने का जेएमएम छात्र मोर्चा ने स्वागत किया है। मांडर कॉलेज जेएमएम छात्र मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हमजा ने इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सीजीएल परिणाम को लेकर युवाओं में बेचैनी थी। ऐसे में सरकार की ओर से उठाया गया यह निर्णायक कदम उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बड़ी पहल है। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमेशा युवाओं के हितों को प्राथमिकता दी है और उनके नेतृत्व में राज्य के युवा लगातार नई संभावनाओं से जुड़ रहे हैं। जेएमएम छात्र मोर्चा ने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी युवाओं से संबंधित मुद्दों पर इसी तरह संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...