रामगढ़, दिसम्बर 31 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीजीएल परीक्षा में सफल केदला के दो अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र। झारखंड 15 नंबर निवासी सीसीएलकर्मी बानेश्वर साव के छोटे सुपुत्र सिद्धांत कुमार को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) पद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्त पर मिला है। सिद्धांत चार भाईयों में सबसे छोटे हैं। इनसे बड़े तीनों भाई झारखंड सरकार में नौकरी करते हैं। इनकी माता उमा देवी गृहणी हैं। सिद्धांत डीएवी केदला से 12वीं तक की शिक्षा लेने के बाद विनोवा भावे विश्वविद्यालय से मेक्निकल इंजीनियरिंग किया। उसके बाद कंपटीशन की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए। सिद्धांत ने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलने पर खुश हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य आईएएस बनने का है। वहीं लइयो पंचायत के तितरमरवा गांव निवासी श्रीकांत रजवार को मुख्यमंत्री हेम...