धनबाद, अक्टूबर 9 -- बरवाअड्डा (धनबाद), प्रतिनिधि कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) में गड़बड़ी के मुख्य आरोपी इंफिनिटी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को बरवाअड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गड़बड़ी से संबंधित एफआईआर बरवाअड्डा थाना में दर्ज की गई थी। वहीं इस मामले में संलिप्त अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। इस संबंध में गुरुवार को बरवाअड्डा थाना में डीएसपी मुख्यालय-वन शंकर कामती ने प्रेसवार्ता में बताया कि इंफिनिटी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर धनबाद थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट से उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में मृत्युंजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उ...