रांची, सितम्बर 12 -- रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले के तीन आरोपियों को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी है। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने तीनों को 20-20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान करने का निर्देश दिया है। तीनों आरोपी रॉबिन, कविराज और राम निवास राय आईआरबी के जवान हैं। उनके खिलाफ सीआईडी ने प्राथमिकी दर्ज की है। सीआईडी ने पूरक आरोपपत्र में तीनों को आरोपी बनाया है। तीनों जेल में हैं। सीजीएल परीक्षा वर्ष 2024 में हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...