रांची, जून 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की स्नातक योग्यताधारी (सीजीएल) परीक्षा के रिजल्ट पर लगी रोक बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 26 जून निर्धारित की है। 26 जून को सरकार सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच की रिपोर्ट पेश करेगी। बुधवार को सरकार ने रिपोर्ट पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की पीठ ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 26 जून निर्धारित की। सरकार ने अदालत को बताया कि अब तक के अनुसंधान में पेपर लीक का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। सरकार की इस दलील का प्रार्थियों ने विरोध किया और इस पर जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया। पूर्व में इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने परीक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। स...