रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम और सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। उपायुक्त ने बताया कि 30 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान, सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके साथ ही राष्ट्रपति के संभावित परिभ्रमण को देखते हुए सुरक्षा, प्रोटोकॉल और प्रशासनिक तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने मोरहाबादी मैदान में मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा...