रांची, जून 26 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेपीएससी) की स्नातक योग्यताधारी (सीजीएल) परीक्षा के रिजल्ट पर लगी रोक बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की है। गुरुवार को मामले की आंशिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की पीठ ने 15 जुलाई तक सुनवाई टाल दी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच सीआईडी कर रही है। सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज किए हैं। पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था। जबकि, दूसरा केस जेएसएससी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस मामले के अनुसंधान के लिए एसआईटी भी गठित है। क्या है याचिका में याचिका में कहा गया है कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त...