प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (सीजीएल) 2025 भर्ती के लिए 12 से 26 सितंबर तक आयोजित टियर-वन परीक्षा के कुछ अभ्यर्थियों को पुन: परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना के मुताबिक कुछ केंद्रों के चुनिंदा अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा 14 अक्तूबर को होगी। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई है या नहीं, यह जानकारी पांच अक्तूबर से आयोग की वेबसाइट पर अपने लॉगिन के माध्यम से देख सकते हैं। जिन्हें पुन: परीक्षा देना है, वे नौ अक्तूबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों को उनके संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी पुनर्परीक्षा की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...