रांची, जून 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी-सीजीएल केस में सीआईडी ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए दुबारा नोटिस भेजा है। सीआईडी के जांच पदाधिकारी के द्वारा गोरखपुर में पोस्टेड रेलवे के सीनियर इंजीनियर विनय शाह और कोलकाता के युवक अनीश को नोटिस भेजा गया है। इससे पहले भी सीआईडी ने दोनों के परिजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर नोटिस सौंपा था, लेकिन दोनों ही सीआईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में सीआईडी ने दोनों संदिग्धों को दुबारा उपस्थित होने का मौका देते हुए नोटिस भेजा है। सीआईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि विजय शाह और अनीश लगातार केस में एक आरोपी मनोज कुमार के साथ संपर्क में थे। विजय शाह और अनीश की गिरफ्तारी के बाद आगे के लिंक का खुलासा हो सकता है। सीआईडी ने इस मामले में अबतक की जांच में आए तथ्यों के आधार पर झारखंड हाईकोर्ट में...