बोकारो, दिसम्बर 11 -- जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल- 2023 परीक्षा में कसमार प्रखंड के अलग अलग गांव के सफल प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों से मिलने गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो बुधवार को उनके घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक ने सबसे पहले खैराचातर निवासी राजेश कुमार राय के पुत्र ऋषभ कुमार राय से मुलाकात की, जिनका चयन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में हुआ है। इसके बाद उन्होंने सिंहपुर निवासी स्वर्गीय विभूति भूषण महतो के पुत्र सुधांशु रंजन और पिरगुल निवासी उमेश कुमार नायक के पुत्र रंजीत कुमार नायक से भेंट की। दोनों युवाओं को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए चयनित किया गया है। तीनों अभ्यर्थियों के घरों में वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और परिजनों में भी काफी खुशी दिखी। मुलाकात के दौरान डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि इन युवाओं ने अपनी ...