पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार ने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद में संचालित हो रही नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार ने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का भ्रमण कर नाबार्ड के डीडीएम चंद्र प्रकाश त्रिवेदी के साथ चर्चा कर जिले में संचालित नाबार्ड के कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके बाद जिले में नाबार्ड की वित्तीय सहायता से जंगल के किनारे स्थित रम्पुरिया कॉलोनी में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जलकुंभी हस्तशिल्प उत्पादन के निर्माण के लिए मिल रहे आर्डर एवं उससे समूह की महिलाओं को हो रही आय के बारे म...