लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- केन ग्रोअर्स नेहरू पीजी कालेज में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाइये। प्राणायाम व सूर्य नमस्कार के माध्यम से ही अनेक बीमारियों का क्षय हो जाता है। छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। योग शिविर डा. नवनीत कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के डा. प्रमोद कुमार, डा. विवेक कुमार सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. विश्वनाथ, डा. मनोज कुमार सरोज, डा. आदर्श पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...