लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- स्वच्छ भारत-नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित युवा शक्ति का उत्सव गोला खेल महोत्सव के आठवें दिन शनिवार को खेल मैदानों में उत्साह का माहौल रहा। स्व. राजेन्द्र गिरि स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक मधुसूदन गिरि, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सुबेदार राजेश्वर सिंह, सभासद हरिओम वर्मा, रज्जन खान, जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष आदर्श संस्कार फाउण्डेशन, समाजसेवी योगेश साहनी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमाशंकर मिश्रा, खेल महोत्सव संयोजक श्याममूर्ति शुक्ला और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप जला कर किया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि खेल सामाजिक समरसता और गतिशीलता के प्रतीक हैं। मुख्य अतिथि मधुसूदन गिरि ने कहा कि गोल...