लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सीजीएन पीजी कॉलेज में गन्ना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमन अरविंद शामिल हुए। उन्होंने बैठक के दौरान गन्ना समिति से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विधायक ने 18 नवंबर को आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी पैदल यात्रा को लेकर सभी से यात्रा में एकत्रित होकर सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कॉलेज में बन रहे हाल और कक्षाओं का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रबंधक चरणजीत कौर, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर, प्राचार्य, सदस्य शकुंतला देवी, रामकुमार शुक्ल, योगेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, दृगपाल सिंह, श्याम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...