लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- सीजीएन पीजी कॉलेज में गुरुवार को दिग्विजय दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन भारतीय संस्कृति और विश्व बन्धुत्व विषय पर संगोष्ठी की गई। महाविद्यालय के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुए कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुई। संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व, विचारों और उनके शिकागो धर्म सम्मेलन के ऐतिहासिक भाषण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. प्रशान्त सिंह, राकेश कुमार अग्रहरि, डॉ. गौरव अवस्थी, डॉ. विष्णु कुमार शुक्ल, डॉ. नवनीत कुमार ने युवाओं को चेतना जागृत करने और उसके लिए योग्य गुरु की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा पूर्वा श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभ...