गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर-4 स्थित भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित सीजीएचएस वेलनेस सेंटर में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक यूपीएस में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगते ही सेंटर के स्टाफ ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग से यूपीएस को कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना के समय डिस्पेंसरी में मरीजों की काफी भीड़ थी। आग की वजह से कुछ समय के लिए इलाज और दवाओं का वितरण बाधित हो गया। मरीजों को पर्चे बनवाने और दवाएं लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं कंप्यूटर से संबंधित कार्य जैसे दवा एंट्री आदि भी कुछ देर के लिए ठप हो गए थे।

हिंदी ह...