हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। केंद्र सरकार ने भारत के विभिन्न राज्यों में 22 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीजीएचएस वेलनेस सेंटर स्वीकृत किए हैं। जिनमें उत्तराखंड के हल्द्वानी और नैनीताल शामिल हैं। इन केंद्रों में चार मेडिकल ऑफिसर और 9 अन्य पदों के साथ कुल 13 पद स्वीकृत किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखंड के 16 वर्षों के अथक प्रयासों के बाद यह स्वीकृति मिली है। संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट दरवान सिंह बोहरा ने इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी और नैनीताल में वेलनेस सेंटर की स्वीकृति से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...