प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। सीजीएचएस लाभार्थियों के इलाज व दवा बाहर से खरीदने को छूट दे दी गई है। यह व्यवस्था 30 मई तक लागू रहेगी। इस बीच बाहर से खरीदी गई दवाओं के दर का भुगतान हो जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को निर्धारित प्रारूप पर बिल के साथ आवेदन करना होगा। सीजीएचएस के सभी चिकित्सा केंद्रों में प्रतिदिन 500 लोग ओपीडी में आते हैं। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिना पूरी तैयारी किए एनआईसी पोर्टल को बंद कर दिया था। जबकि इसे समानांतर रखा जाना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...