हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक रविवार को नवाबी रोड स्थित पशुपालन विभाग के सभागार में हुई। बैठक में वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। नवीन जोशी, नवीन कांडपाल और लक्ष्मण गोनिया सहित अन्य सदस्यों ने वर्ष 2021 के शासनादेश का हवाला देते हुए स्थानीय अस्पतालों में सीजीएचएस की दरों पर पेंशनर्स का इलाज सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों में पेंशनर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनका तत्काल समाधान जरूरी है। बैठक समिति अध्यक्ष लीलाधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई, संचालन महासचिव विजय तिवारी ने किया। बैठक में आरएस कैड़ा, कुंदन बंगारी, इंजीनियर पीसी जोशी, हरीश चंद्र आर्या समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।...