प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जुड़े हजारों लाभार्थी इस समय मंत्रालय के एक तकनीकी बदलाव से पैदा हुई परेशानियों से जूझ रहे हैं। योजना से जुड़े लोग सिविल लाइंस के संगम प्लेस स्थित चिकित्सालय समेत शहर के सात अन्य स्थानों पर स्थित चिकित्सा केंद्रों में इलाज व दवाई के लिए भटक रहे हैं। सोमवार से शुरू किए गए नए पोर्टल के सामान्य रूप से संचालित न होने से काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। सीजीएचएस लाभार्थियों के इलाज व दवाई वितरण के लिए 2005 से नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) पोर्टल का उपयोग किया जा रहा था, जिसे सोमवार को बंद करके सी-डैक पोर्टल को संबंधित वेबसाइट से लिंक कर दिया गया। इसके चलते यदि किसी मरीज को तत्काल दवा की जरूरत हो या भर्ती होना हो समय से संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...