मेरठ, नवम्बर 20 -- सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस ) के अतिरिक्त निदेशक अजय कुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने और उनके परिवार ने पिछले पांच साल में अवैध रूप से 6.32 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। अधिकारी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई के मुताबिक, अजय कुमार पर पहले भी 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था। जांच के दौरान उनके घर से 29.50 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के आभूषण भी बरामद हुए। इसके अलावा संपत्ति और म्यूचुअल फंड में भारी निवेश के दस्तावेज भी मिले। प्राथमिकी के अनुसार, एक अप्रैल 2020 से 13 अगस्त 2025 तक अजय कुमार और उनके परिवार के बैंक खातों में राशि 1.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.63 करोड़ रुपये हो ...